नैनीताल में हषोल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने परेड की सलामी- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

नैनीताल में हषोल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने परेड की सलामी- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज 75वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही हषोल्लास के साँथ मनाया गया।
इस दौरान ऐतिहासिक डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ध्वजारोहण कर भव्य व आकर्षक परेड की सलामी ली।

इस पावन पर्व के अवसर पर जहाँ परेड लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र रही तो वहीं छोलिया नृतकों के दल ने शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर रावत ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले तमाम लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस दौरान विधायक सरिता आर्या, डीआईजी कुमाऊं डॉ योगेंद्र रावत,एसएसपी प्रहलाद मीणा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड