बधाई:- असिस्टेंट प्रोफेसर पूनम आर्या को मिली संगीत में पीएचडी की उपाधि- बधाईयों का लगा तांता

बधाई:- असिस्टेंट प्रोफेसर पूनम आर्या को मिली संगीत में पीएचडी की उपाधि- बधाईयों का लगा तांता

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- असिस्टेंट प्रोफेसर पूनम आर्या को संगीत विषय में पीएचडी की उपाधि मिली है।
पूनम ने एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोडा की शिक्षिका डा. वन्दना जोशी के दिशा निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। “हिन्दुस्तानी संगीत में शास्त्रीय अवनद्ध वाद्य एवं लोक अवनद्ध वाद्यों का विश्लेषणात्मक अध्ययन” इनका विषय रहा है।
पूनम ने वर्ष 2012 मे USET व 2013 में NET JRF उत्तीर्ण किया।

2020 में आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करी।
पूनम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी शोध निर्देशिका डॉ. वंदना जोशी, माता देवकी देवी, पिता श्री महेश प्रकाश, बुआ चन्द्रकान्ता, तथा सास एवं ससुर नाथू राम व सरस्वती देवी, और साथ पति प्रदीप कुमार एवं चाचा जे. आर आर्या (उद्यान विभाग) व अपने भाई-बहनों को दिया है।

Uttarakhand