रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देश-विदेश में पहाड़ी उत्पादों को एक अलग पहचान दिलाने वाली हिम्फला कंपनी नित नए आयाम छू रही है इसी कड़ी में आज कंपनी के नाम एक और आयाम जुड़ गया है।
भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित हो रहे 3 दिवसीय स्टार्टअप महाकुम्भ 2025 में नैनीताल जिले के काकड़ीघाट में स्थापित “हिम्फला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” अवॉर्ड से नवाजा गया है साथ ही 2 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई।
वैश्विक मंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिम्फला के निदेशक संदीप पाण्डे,योगेन्द्र सिंह व सौरभ पंत को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
कंपनी के निदेशक संदीप पाण्डे ने कहा प्रयागराज महाकुम्भ दुनिया के लिये एतिहासिक रहा है और अब स्टार्टअप महाकुम्भ भारत के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा यह इवेंट देश की नई प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद करेगा और भारत को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत स्टार्टअप हब बनायेगा।
गौरतलब है कि भारत मंडपम में हो रहे आयोजन को देश के सबसे बड़े इ स्टार्टअप इवेंट के रूप में भी देखा जा रहा है जिसमें 50 देशों के 3 हजार से अधिक स्टार्टअप अपनी नई तकनीक उत्पाद और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसके अलावा 1 हजार से अधिक निवेशक और इनक्यूबेटर भी इस बड़े आयोजन के हिस्सा बन रहे हैं।











