रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप पर 4 किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों ने अपने वाहन से एक अन्य वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया था चेकिंग के दौरान रोकने पर किन्नरों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी साथ ही मुख्य मार्ग पर हंगामा करते हुए अन्य वाहनों को रोककर राहगीरों से अभद्रता कर यातायात व्यवस्था को भी बाधित किया था।

आपको बता दें कि बीती 3 मई की देर रात को राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी डायवर्जन पर नियमित चेकिंग के दौरान पिकेट में तैनात पुलिस दल को सूचना मिली थी कि एक वाहन ने कुछ वाहनों में टक्कर मार दी है यह सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन को रोका जिस पर वाहन में सवार किन्नर बाहर निकले और पुलिस की ओर से रोके जाने पर मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं इस दौरान किन्नरों ने नग्न होकर आने जाने वाले वाहनों को रोककर ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया साथ ही अन्य वाहन सवार लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई।
वहीं समझाने पर किन्नरों ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया।
जिसके बाद किन्नर अलीना खान, सना खान, खुशी और एलेक्सा निवासी कारगी चौक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के संबंध मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही किन्नरों के वाहन को भी सीज कर दिया गया है।











