5 साल बाद शुरु होगी पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा- 5 दलों में 250 यात्री होंगे शामिल

5 साल बाद शुरु होगी पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा- 5 दलों में 250 यात्री होंगे शामिल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील को हिंदू धर्म का पवित्र स्थल माना जाता है हर साल बड़ी संख्या में भक्त कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं।
हालांकि, 2020 में कोविड-19 संक्रमण के चलते यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी।
अब 5 सालों के बाद 2025 में जून महीने से कैलाश मानसरोवर की यात्रा की भव्य-दिव्य शुरुआत की जाएगी।

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 को लेकर विदेश मंत्रालय में हुई बैठक से यह निष्कर्ष निकला था कि साल 2025 में इस यात्रा को फिर से शुरू किया जाए। इस यात्रा के संचालन की जिम्मेदारी कुमाऊं मंडल विकास निगम को दी गई है।
यात्रा की शुरूआत दिल्ली से होगी और पिथौरागढ़ के लिपुलेख से होते हुए यात्री कैलाश मानसरोवर पहुंचेंगे।
:—मानसरोवर यात्रा कब से शुरू होगी:—
कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत 30 जून से होगी। यात्रा में 50-50 व्यक्तियों के कुल पांच दल होंगे। 50 व्यक्तियों का पहला दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा वहीं अंतिम दल 22 अगस्त 2025 को चीन से भारत की ओर वापसी करेगा। यानि यात्रा 10 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी।

यात्रा करने वाला हर दल दिल्ली से रवना होगा।
यात्रा का पहला पड़ाव टनकपुर होगा जहां एक रात्रि दल को ठहराया जाएगा।
इसके बाद धारचुला में दो रात, गुंजी में दो रात और नाभीढांग में दो रात रुकने के बाद दल कैलाश मानसरोवर क्षेत्र में प्रवेश करेगा।
वापसी में बूंदी, चौकोड़ी, अल्मोड़ा होते हुए भक्त दिल्ली पहुंचेंगे।
यात्रा का कुल समय 22 दिन है।
:—कितने लोग करेंगे यात्रा:—
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 50-50 के कुल 5 दल कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे। यानि कुल मिलाकर 250 लोग।

Uttarakhand