भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को थमाया नोटिस- सात दिन में बताना होगा कारण

भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को थमाया नोटिस- सात दिन में बताना होगा कारण

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के हरिद्वार ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा गया है।
गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं बड़ी तेज थीं और इसकी वजह थी कि पूर्व विधायक ने उर्मिला को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।

हालांकि इससे पहले दोनों के बीच गंभीर विवाद और आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कराए थे। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उर्मिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था वहीं उर्मिला ने उनके साथ शादी होने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर कई निजी तस्वीरें साझा की थीं।
इस पूरे मामले में भाजपा ने सख्त रुख अपनाते हुए पूर्व विधायक को पार्टी संगठन की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

Uttarakhand