तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़- डीएम ने ब्रीफिंग कर परखी तैयारियां

तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़- डीएम ने ब्रीफिंग कर परखी तैयारियां

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय प्रवास में पर्यटन नगरी नैनीताल पहुंच रहे हैं।
उप राष्ट्रपति के सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मंगलवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल कार्यालय सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की ब्रीफिंग कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उप राष्ट्रपति 25 से 27 जून तक नैनीताल में कुमाऊँ विश्वविद्यालय एवं शेरवुड कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।

उक्त कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सम्पादित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को दायित्व दिए हैं।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने
सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान उन्हें जो भी दायित्व सौपे गए हैं उनका यथासमय पालन सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी विवेक राय को उप राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान दोनों स्थलों में आयोजित कार्यक्रम स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का प्रभारी नियुक्त करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तु को हल्द्वानी से ज्योलीकोट,नैनीताल तक के आंतरिक और बाहरी सड़क मार्गो का प्रबंधन व उन्हें गड्ढामुक्त
व दुरुस्त कराने के साथ ही सड़क मार्ग से मलवा हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में हल्द्वानी से ज्योलीकोट तक नगर निगम हल्द्वानी से, ज्योलीकोट से हनुमानगड़ी तक जिला पंचायत से तथा वहॉ से नैनीताल नगर तक नगर पालिका के माध्यम से नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यक्रम स्थलों में विद्युत व्यवस्था सुचारु रखने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उप राष्ट्रपति जी के मानकानुसार मेडिकल टीम आवश्यक दवाओं के साथ तैनाती के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उप राष्ट्रपति के प्रवास और भ्रमण के दौरान सभी कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था
यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिला अधिकारी विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी,जीएम केएमवीएन विजय नाथ शुक्ल,अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू,उप जिलाधिकारी नवाजिस खलिक,बीसी पंत, परितोष वर्मा, डिप्टी कलेक्टर गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Uttarakhand