एसडीएम नवाज़िश खलीक ने संभाला सफाई अभियान का मोर्चा- नालों से साफ की गंदगी

एसडीएम नवाज़िश खलीक ने संभाला सफाई अभियान का मोर्चा- नालों से साफ की गंदगी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में मानसून सीजन के दौरान शहर की सड़कों में बढ़ते जल भराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से जारी निर्देशो के क्रम में आज जिला प्रशासन व नगर पालिका ने संयुक्त रुप से नगर के सभी 15 वार्डो में साफ सफाई अभियान की शुरुआत की।

तेज तर्रार एसडीएम नवाज़िश खलीक के नेतृत्व में सोमवार की सुबह नगर के वार्ड नंबर एक स्टाफ हाउस में साफ-सफाई की गई इस दौरान एसडीएम खलीक ने मोर्चा संभालते हुवे न केवल मॉनिटरिंग की बल्कि खुद हाथों में झाड़ू और रेख लेकर सफाई में जुट गए इस दौरान उन्होंने पालिका कर्मियों के साथ नालों में जाकर भी सफाई की।

एसडीएम को सफाई करता देख मौजूद कर्मियों का भी उतसाह वर्धन हुआ और सभी ने नियमित सफाई का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर एसडीएम खलीक ने कहा नगर को साफ-स्वच्छ रखने के लिये नियमित रूप से सभी वार्डो में सफाई अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने स्थानीय जनता से अनुरोध करते हुवे कहा कि साफ-सफाई का जिम्मा केवल व्यक्ति या विभाग का नहीं होता बल्कि ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास और शहर का वातावरण साफ-स्वच्छ बनाएं।

Uttarakhand