रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चुनाव मैदान में उतरे सुभाष कुमार पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया।
दूसरे चरण के मतदान से पूर्व आज गहलना-मंगोली से क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी सुभाष कुमार पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कुछ देर पहले रात करीब 9 बजे प्रत्याशी सुभाष कुमार क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद उनके समर्थकों ने आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया।
इस पूरी घटना की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है।











