बड़ी खबर:- क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुभाष कुमार पर जानलेवा हमले मामले में SC/ST सहित विभिन्न धाराओं में दीपक सिंह सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बड़ी खबर:- क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुभाष कुमार पर जानलेवा हमले मामले में SC/ST सहित विभिन्न धाराओं में दीपक सिंह सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- ग्राम गहलना के तोक सिरमोडिया में कल हुई घटना व एक अन्य मामले में एफआईआर दर्ज की गई।एक मामले बीते रोज संतोष कुमार पुत्र भुवन चंद्र द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये शराब का चोरी छिपे वितरण किया जा रहा था उस पर कार्रवाई करते हुवे उसे आज गाँव से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसमें न्यायालय द्वारा उसे सशर्त ज़मानत दी गयी।
वहीं बीते रोज हुवे दूसरे मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुभाष कुमार के साथ जानलेवा हमला किया गया जिसमें नीरज मेहरा पुत्र विजय सिंह, चंदन सिंह पुत्र देव सिंह एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपक सिंह व अन्य 20 लोगों के विरुद्ध धारा 115(2),352,351(1)(2),310(1)(2)BNS एवं 3(ध)3(द)SC/SC एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है। जांच टीम में कानूनगो हितराम मंमगाई,पटवारी भुवन चंद्र जोशी,पटवारी फईमउद्दीन एवं राजेंद्र पडियार शामिल रहे।

Uttarakhand