नन्हा योद्धा:- लच्छू भाई ने लहराया जीत का परचम

नन्हा योद्धा:- लच्छू भाई ने लहराया जीत का परचम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के लच्छू भाई पंचायत चुनाव में शानदार जीत का परचम लहरा दिया।
उन्होंने साबित कर दिया कि अगर जीवन मे कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो न कद मायने रखता है न उम्र और न ही कोई और बाधा बस आपके अंदर जुनून और कुछ कर गुजरने की चाहत होनी चाहिये मंजिल खुद ब खुद मिल जाती है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना हुई इस चुनाव में बागेश्वर जिले के क्षेत्र पंचायत गढ़खेत-गरुड़ से लच्छू भाई ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर शानदार जीत हासिल की है। उनकी इस जीत ने न केवल उनके समर्थकों बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगाई है।
लच्छू भाई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी लेकिन मेरी क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे जीत दिलाई मैं तहे दिल से सभी का आभार प्रकट करता हूं।

उन्होंने कहा ये जीत मेरी नहीं बल्कि जनता की है मैं जानता से किये वायदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
लच्छू भाई की ये जीत एक मिसाल है कि अगर इरादे पक्के हों तो कोई भी सपना असंभव नहीं। बागेश्वर जिले के इस नन्हे से योद्धा ने अपनी मेहनत और जनता के विश्वास से इतिहास रच दिया।

Uttarakhand