उत्तराखंड में अगले 6 दिन भारी- मौसम विभाग का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में अगले 6 दिन भारी- मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में लगातार आसमानी आफत कहर बनकर टूट रही है जो राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।
चमोली और रुद्रप्रयाग में बादल फटने की वजह से हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है देर रात से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं तो पहाड़ दरकने व भूस्खलन की वजह से राज्य की कई सड़के बाधित हो चुकी हैं।

गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग में देर रात बादल फटने से भारी मात्रा में पानी बोल्डर आने की वजह से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो गया है हालांकि जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू टीमें राहत बचाव कार्य मे जुटी हुई हैं।
मौसम विभाग की तरफ से जारी अगले 6 दिनों में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी दिया गया है जिनमे खासतौर पर चमोली,ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़,बागेश्वर,देहरादून, नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है जिसके चलते सभी लोगों से नदी नालों के किनारे न जाने के साथ ही गाढ़-गदेरों से दूरी बनाए रखने व पहाड़ी इलाकों पर यात्रा करने से बचने की अपील की जा रही है।

Uttarakhand