आसमानी आफत जारी:- उत्तरकाशी में फटा बादल

आसमानी आफत जारी:- उत्तरकाशी में फटा बादल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के
उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है।
घटना देवलसारी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में घटित हुई जिसका असर निचले इलाकों खासकर नौगांव और आसपास के गांवों में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। अचानक आए भारी जलप्रवाह ने स्थानीय निवासियों को दहशत में डाल दिया।


ग्रामीणों के अनुसार, तेज गर्जना के साथ अचानक भारी मात्रा में पानी बहने लगा, जिससे खेतों, सड़कों और कुछ घरों में भी पानी घुस गया।
हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति को देखते हुए लोग बेहद सतर्क हैं।
पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है और प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर रही है।
पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।
प्रशासन ने मौके पर एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीमें और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी तैनात किया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है और राहत सामग्री तैयार रखी गई है।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी जैसे पर्वतीय जिले में बरसात के मौसम में बादल फटने की घटनाएं आम हो गई हैं जो न केवल जानमाल के लिए खतरा हैं, बल्कि सड़क और संचार व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित करती हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है।

Uttarakhand