भिखारी बने सर दर्द:- भीख मांगने के लिए बच्चों की मासूमियत का ले रहे हैं सहारा

भिखारी बने सर दर्द:- भीख मांगने के लिए बच्चों की मासूमियत का ले रहे हैं सहारा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में पिछले कई दिनों से सबसे बड़ी समस्या नयना देवी मंदिर,चार्ट पार्क,पंत पार्क व मॉलरोड पर भिखारियों का जमावड़ा बन रही है।
भिखारी भीख मांगने के लिए अपने बच्चों की मासूमियत को सहारा बना कर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं।
नैनीताल की सड़कों व चौराहों में भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है हैरानी की बात ये है कि भिखारी मंदिर के बाहर खुद बैठ जाते हैं और बच्चों को लोगों के पीछे चिपटाकर भीख मंगवाते हैं।
इन सबके बीच जिम्मेदार जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,नगर पालिका और बाल संरक्षण आयोग इस गंभीर समस्या को लेकर अनभिग्य हैं?
जरूरत है कि इन पर अंकुश लगाया जाए तांकि मासूम बचपन सड़कों पर कटौरा लेकर नहीं बल्कि स्कूल की किताबों के साथ अपने मौलिक अधिकारों के साथ जिये।
प्रशासन को जरूरत है कि भीख का कारोबार नैनीताल में कैसे फलफूल रहा है और इतनी संख्या में ये भिखारी आखिर आ कहा से रहे हैं?

Uttarakhand