परीक्षा फल व छात्र संघ चुनाव में देरी के विरोध में एनएसयूआई का धरना

परीक्षा फल व छात्र संघ चुनाव में देरी के विरोध में एनएसयूआई का धरना

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जल्द छात्रसंघ चुनाव व परीक्षा फल घोषित करने में देरी के आरोप लगाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
गुरुवार को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विशाल भोजक के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विशाल भोजक ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में विलंब व परीक्षा फल देरी से घोषित किए जा रहे हैं जिससे छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के बाद कई संगठनों के चुनाव करा दिए गए हैं तो छात्र संघ चुनाव में देरी क्यों की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द परीक्षा फल घोषित नहीं किए गए व छात्र संघ चुनाव संपन्न नहीं कराये गए तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
डीएसबी परिसर निदेशक एलएम जोशी ने बताया कि छात्रों द्वारा परीक्षा फल जल्द घोषित करने की मांग की गई है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो एचसीएस बिष्ट ने कहा है कि आगामी 10 दिसंबर तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।
इस दौरान सूरज पांडे,शुभम बिष्ट,अंकित चंद्रा,पंकज भट्ट,शुभम कुमार,राहुल नेगी,शैलेश,मयंक बिष्ट,मोहित बिष्ट,अर्जुन रौतेला,सोहेल दानी आदि छात्र मौजूद रहे।

उत्तराखंड