रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- “बहुमूल्य सम्पदा हैं पेड़ जंगल और वन। इनके बिना धरती पर न होगा जीवन।।
जी हां जब तक हरी भरी वसुन्धरा है तभी तक जीवन भी है हमारे पहाड़ हमेशा से अपने सघन वन क्षेत्र के लिये प्रसिद्ध रहे हैं यहां वन सम्पदा का प्रचुर भंडार है लेकिन पिछले कुछ दशकों में पहाड़ों में तेजी से मानवीय दखल बढ़ा है साँथ ही हर वर्ष हजारों हैक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ रहे हैं नतीजा जंगली जानवरों का संसार भी सिमटता जा रहा है।
परिणाम स्वरूप मानव और वन्यजीव संघर्ष तेजी से बढ़ा है इन्ही सब बातों को देखते हुवे वन विभाग सराहनीय पहल करने जा रहा है अकेले नैनीताल डिवीजन के 8 रेंजो में वन प्रहरी के रुप में 120 से अधिक स्थानीय युवाओं को वन प्रहरी के रुप में रोजगार से जायेगा इसके लिये बकायदा 1 करोड़ 20 लाख का बजट भी मिल चुका है और विभागीय स्तर पर सभी रेंज ऑफिसर्स को जरुरी निर्देश भी जारी किये गये हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
डीएफओ टीआर बीजूलाल के मुताबिक विभाग का प्रयास है कि वनों की रक्षा में हम स्थानीय युवाओं का सहयोग लें और इन्हें वन प्रहरी के रुप में रोजगार से भी जोड़े ताकि हम स्थानीय युवाओं की शक्ति जंगलों के प्रति इनकी जानकारी का सकारात्मक लाभ ले सकें।
आपको बता दें कि स्थानीय युवा जितना जंगल के जीवन को करीब से जानते हैं उतना कोई भी नहीं और वन प्रहरी के रुप में न केवल इनको रोजगार मिलेगा बल्कि विभाग इनको गश्ती टीम में शामिल करने के साँथ ही वनाग्नि नियंत्रण में भी इनका सहयोग लेगा।।।।