रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देश की अखंडता व सुरक्षा को लेकर जन जागृति यात्रा कर रहे सनातन धर्म के सर्वोच्च पद पर विराजमान गोवर्धन मठ के पुरीपीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद नैनीताल पहुंचे।
नैनीताल क्लब के शैले हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दर्जनों लोगों को दीक्षा दी जिसमें शहर के तमाम प्रबुद्धजन शामिल हुवे।
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी वैदिक सनातन धर्म के अनुरुप अन्यों के हित का ध्यान रखते हुवे हिंदुओं के अस्तित्व व आदर्श की रक्षा,राष्ट्र सुरक्षा व अखंडता के उद्देश्य को लेकर जन जागृति यात्रा कर रहे हैं।
इस दौरान शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र की संरचना सिद्धांत के अनुरुप ही होनी चाहिये उन्होंने कहा दर्शन,व्यवहार और विज्ञान में सामंजस्य मात्र सनातन में ही संभव है और कहीं भी इन तीनों में सामंजस्य की विधा नहीं है इसलिये भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो और देश की अखंडता,सुरक्षा के साँथ ही सुसंस्कृत,सुशिक्षित, सम्पन्न,सेवा परायण, स्वस्थ,सुरक्षित व्यक्ति व समाज की संरचना के लिये हमें सनातन की ओर लौटना ही पड़ेगा।
स्वामी निश्लानंद ने कहा शिक्षा,रक्षा,संस्कृति, सेवा व धर्म मोक्ष हमारे मठ मंदिर हैं और उत्तराधिकार के नाम पर बबाल मचाना ठीक नहीं है और सनातन के अनुरुप सब अपनी छवि उत्कृष्ट करने का प्रयास करें।।।