अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हल्द्वानी व कोटाबाग में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम और मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण- सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हल्द्वानी व कोटाबाग में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम और मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण- सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए एच.एन. इंटर कॉलेज, रामपुर रोड हल्द्वानी में विकास खण्ड हल्द्वानी के पंचायत निर्वाचन की मतगणना हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राय ने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिब्यूशन प्रक्रिया में पूर्ण सतर्कता बरती जाए। सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में हों।
उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सुविधाएं कल तक चाक-चौबंद कर ली जाएं।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने जानकारी दी कि विकास खण्ड हल्द्वानी की सभी मतदान पार्टियाँ 27 जुलाई 2025 की प्रातः मतदेय स्थल को रवाना होंगी। मतदान उपरांत मतपेटियां सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। इसके बाद 31 जुलाई 2025 को मतगणना संपन्न होगी, जिस हेतु 28 टेबल लगाई गई है।
अपर जिलाधिकारी ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग में विकास खण्ड कोटाबाग हेतु बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रॉंग रूम का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी,निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह रावत,खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Uttarakhand