नमो युवा रन में दौड़े सीएम धामी- युवाओं को फिटनेस का संदेश

नमो युवा रन में दौड़े सीएम धामी- युवाओं को फिटनेस का संदेश

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देहरादून की सुबह आज जोश और उमंग से भरी रही।
नमो युवा रन में हजारों युवा पहुंचे तो खुद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी युवाओं के साथ दौड़ते नज़र आए धामी की फिटनेस और फुर्ती ने युवाओं में अलग ही ऊर्जा भर दी।
“नमो युवा रन में सीएम पुष्कर धामी सबसे आगे नज़र आए… उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कई विधायक भी दौड़ में शामिल हुए।हजारों की संख्या में युवाओं ने इस रन में हिस्सा लिया मुख्यमंत्री ने अपने जोश और फिटनेस से युवाओं को संदेश दिया कि फिटनेस ही असली पूंजी है।

तो वही देहरादून की सड़कों पर आज नमो युवा रन में जो नज़ारा दिखा उसने साफ कर दिया कि युवा और नेतृत्व जब साथ दौड़ते हैं तो जीत का रास्ता खुद-ब-खुद तय हो जाता है

Uttarakhand