



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल शहर और आसपास के दर्जनों ग्रामीण इलाकों को पेयजल सप्लाई करने वाले जल संस्थान के टैंकर अपनी समय सीमा को पार करने के बाद भी जर्जर हालत में काम कर रहे हैं।
दरअसल नैनीताल जल संस्थान के पास दो टैंकर हैं जो पेयजल की आपूर्ति करते हैं मगर पिछले कई साल पहले इनके कागजों की समय सीमा समाप्त हो चुकी है इतना ही नहीं अब तो इनका इंसयोरेन्स भी समाप्त हो चुका है अब ये गाड़ियां केवल शहर के मतलब की रह गई हैं और जिले के कई दुर्गम इलाकों में पेयजल की सप्लाई करने में ये गाड़ियां अनफिट साबित हो रही हैं।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में एक टैंकर नैनीताल आया था मगर वो यहाँ की सड़कों के लिहाज से उपयुक्त नहीं था जो करीब 22 फिट लंबा था जबकि पहाड़ी क्षेत्रों के लिये 16 से 18 फिट लंबे टैंकरों की आवश्यकता होती है इन्ही दिक्कतों को देखते हुवे उसे वापस करवाया गया और नए टैंकरों की मांग को लेकर शासन से पत्राचार किया गया है जल्द ही नए टैंकरों से पानी की सप्लाई की जायेगी।





