त्योहारी सीजन पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

त्योहारी सीजन पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कमिश्नर कुमाऊँ/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में त्योहारों का समय होने के कारण अलग-अलग स्थानों से काफी लोग मण्डल में आ रहे हैं और त्योहारों के पश्चात अवकाश से अपने-अपने कार्यस्थल को वापस भी जायेंगे। इस दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के दृष्टिगत वाहनों में ओवर लोडिंग की संभावना होती है। इस हेतु सभी अधिकारी अपने-अपने जनपद में विशेष रूप से वाहनों की फिटनेश के साथ ही ड्राईविंग लाईसेन्स की भी चैकिंग कराई जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि वाहनों में ओवर लोडिंग न हो और कोई भी वाहन चालक मदिरा का सेवन कर वाहन न चलाने पाये। इस संबंध में जनपद स्तर पर प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

Uttarakhand