रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पुराने कपड़ों तथा चिथड़ों से मनुष्य का आकार बनाना भेसुला कहा जाता है।
जब खेतों कि फलल या शाक सब्जी जंगली मृग, खरगोश, शाही आदि खाते हैं तो पहाड़ में लकड़ियों तथा चिथड़ो से खेतों में कई भेसुले बनाये जाते हैं। ये भेसुले मनुष्य आकार के तथा उतने ही ऊंचे बनाये जाते हैं।
रात में भेसुलों को साक्षात् मनुष्य समझकर जंगली जानवर उसे देखते ही डर कर भाग जाते हैं।