भारत लौंटी मीनाक्षी लेखी- कमर में गंभीर चोट के चलते छोड़ी यात्रा

भारत लौंटी मीनाक्षी लेखी- कमर में गंभीर चोट के चलते छोड़ी यात्रा

Spread the love

रिपोर्ट- नीरज मेहता पिथौरागढ़
पिथौरागढ़- पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी को सड़क मार्ग से धारचूला लाया गया।
कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान तिब्बत के दर्चिन में घोड़े से गिरने से घायल हो गई थी मीनाक्षी लेखी।
कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल मैं शामिल थीं मीनाक्षी लेखी।
उनकी कमर में गंभीर चोट आने के चलते यात्रा बीच मैं छोड़ भारत लौटी मीनाक्षी लेखी।
कैलाश मानसरोवर सड़क पेलसीती झरने के पास वाश आउट होने से
ITBP SSB और NDRF के जवानों के द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर धारचूला लाया गया।

देर रात 11 बजे धारचूला पहुंची मीनाक्षी लेखी
केएमवीएन के गेस्ट हाउस में रुकी हैं।
मेडिकल टीम ने मीनाक्षी लेखी का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस बीच धारचूला में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते रेस्क्यू करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आज मीनाक्षी लेखी को हेलीकॉप्टर द्वारा धारचूला से ऋषिकेश एम्स भेजा जाएगा जहाँ उनका उपचार किया जाएगा।

Uttarakhand