एक्शन में पालिका- अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार के नेतृत्व में टीम ने बाजार का किया सर्वे- पालिका की भूमि पर बैठे लोगों को दी अंतिम चेतावनी- नाले के ऊपर लगी दुकानों को भी हटाने के निर्देश

एक्शन में पालिका- अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार के नेतृत्व में टीम ने बाजार का किया सर्वे- पालिका की भूमि पर बैठे लोगों को दी अंतिम चेतावनी- नाले के ऊपर लगी दुकानों को भी हटाने के निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल नगर पालिका अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त मोड में नजर आ रही है पालिका ने इसके लिये बाकायदा कमल कटियार के नेतृत्व में एक टीम भी गठित कर दी है जिससे कि पालिका की भूमि से अवैध कब्जेदारों को हटाया जा सके।
नैनीताल की बाजारों में आज कमल कटियार के नेतृत्व में टीम ने सर्वे कर जानकारी जुटाई और नालियों के ऊपर लगी दुकानों को भी हटाया और अंतिम चेतावनी दी।

अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार ने बताया कि बाजार में कई लोग ऐसे हैं जो नगर पालिका की जमीनों पर अपनी दुकानों को संचालित कर रहे हैं ऐसे सभी लोगों को कहा गया है कि वो अपने अपने दस्तावेजों को पालिका में प्रस्तुत करें।

इसके अलावा उन्होंने बयाया कि सब्जी मंडी में वही लोग दुकानों को लगायेंगे जिनके पास पालिका द्वारा जारी लाइसेंस होगा इसके अलावा मंडी में बिना लाइसेंस के कोई दुकान नहीं लगायेगा।
इस दौरान सनी सेलवान,रवि बहुगुणा,सचिन,जावेद, संजय सिलेलान,महेंद्र मोनू व राजकुमार मौजूद रहे।

उत्तराखंड