खतरे में नैनीताल की मॉलरोड- 15 मीटर लंबाई में धंसी सड़क

खतरे में नैनीताल की मॉलरोड- 15 मीटर लंबाई में धंसी सड़क

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पहाड़ों में हो रही बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे समूचा पहाड़ त्रस्त है।
बात अगर पर्यटन नगरी नैनीताल की करें तो यहाँ से भी एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है दरअसल यहाँ की प्रसिद्ध लोवर मॉलरोड का करीब 15 मीटर लंबा हिस्सा लगातार धस रहा है जो एक बड़ी चिंता का कारण है इसके अलावा अपर मॉलरोड में भी इसका असर देखने को मिल रहा है जगह-जगह सड़क धस रही है।


हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर लोवर मॉलरोड से गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है और लोगों भी सतर्क किया जा रहा है।
आज विभागीय अधिकारियों ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए धस रही सड़क के प्रॉपर ट्रीटमेंट की बात कही है।
लोक निर्माण विभाग(PWD) के सहायक अभियंता तुलाराम टम्टा ने बताया कि चूंकि ये सड़क बेहद खास है और आगामी 22 सितम्बर से इसके ट्रीटमेंट की कार्यवाही शुरु की जाएगी साथ ही बताया कि माइक्रो पाइलिंग विधि से सड़क का ट्रीटमेंट स्टार कंपनी द्वारा किया जाएगा जो कि टीएचडीसी के निर्देशन पर होगा जिसमें सड़क की नींव और संरचना को मजबूत करने के लिए छोटे व्यास के पाइल्स यानी छड़ का प्रयोग कर सड़क का प्रॉपर ट्रीटमेंट होगा।

Uttarakhand