रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- गणतंत्र दिवस(Republic Day) को लेकर नैनीताल के डीएसए मैदान में पिछले 16 जनवरी से परेड की तैयारी चल रही है जिसमें पुलिस की विभिन्न टोलियां रिहर्सल कर रही हैं।
इस बार की परेड में कुल 8 टोलियां भाग ले रहीं हैं।
24 जनवरी को टोलियों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल होगी जिसका निरीक्षण एसएसपी करेंगे।
क्षेत्राधिकारी परेड कमांडर नितिन लोहनी ने बताया कि परेड पूरे अनुशासन के साँथ की जायेगी सभी टोलियां अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साँथ ही झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
परेड कमांडर नितिन लोहनी ने कहा कि पूरे मैदान को भव्यता के साँथ ही दुल्हन की तरह सजाया जायेगा।