रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- कुंभ नगरी उज्जैन में भी हरिद्वार की तर्ज पर साधु संतों को स्थाई आश्रम अखाड़े बनाने की अनुमति दी जाएगी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसको लेकर निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से साधु संतों में खुशी का माहौल है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताते हुए कहा कि ये एक ऐतिहासिक निर्णय है।
उज्जैन कुंभ क्षेत्र में स्थाई निर्माण की अनुमति मिलने से वहां आश्रम तो बनेंगे ही साथ ही अन्य शहरों की तरह साधु संत शिक्षा,चिकित्सा के लिए भी सेवाएं शुरू कर सकते हैं।
महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि निरंजनी अखाड़ा भी जल्द उज्जैन में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम करने जा रहा है।