रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के उप जिलाधिकारी(SDM) नवाज़िश खलीक ओवर रेटिंग की रियल्टी को जानने के लिये अंग्रेजी शराब की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे और दुकान विक्रेताओं से बोतल मांगी और रेट पता किये मगर सेल्समैन SDM को नहीं पहचान पाए उन्हें भी ओवर रेट बता दिये फिर SDM साहब ने अपना परिचय दिया फिर क्या था प्रशासन की कार्यवाही शुरु हो गई।
दरअसल ये पूरा मामला भीमताल क्षेत्र का जहाँ एक अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग की शिकायत के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंचे एसडीएम नवाज़िश खलीक ने ग्राहक बन मिल रही ओवर रेटिंग की शिकायतों का परीक्षण किया और शिकायत को सही पाया।
इस दौरान उन्होंने पाया कि दुकानदार ग्राहकों से MRP से ज्यादा शुल्क वसूल रहा था फिर क्या था SDM साहब बिफर गए और दस्तावेजों की जांच की जिसमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गई।
एसडीएम खलीक ने कहा दुकान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
एसडीएम ने आबकारी विभाग को उक्त मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और ग्राहकों से भी कहा कि अगर कोई ओवर रेटिंग करता है तो उसकी संबंधित विभाग से शिकायत करें।











