रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अभी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हरिद्वार से शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू की है। हरिद्वार के चंडी घाट पर गंगा आरती के बाद शंकराचार्य समर्थकों के साथ यात्रा के लिए रवाना हुए।
शंकराचार्य ने कहा कि शीतकाल में भी सभी चार धामों के आराधना स्थल पर दर्शन किए जाते हैं, लेकिन शीतकालीन यात्रा का प्रचार प्रसार कम होने के कारण लोग बहुत कम संख्या में यात्रा के लिए पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसमें रुचि ली है इसलिए अब धीरे-धीरे शीतकालीन यात्रा में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।