रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरकारी सूचनाओं के साँथ ही सामाजिक सरोकारों की जानकारी देने वाला सूचना विभाग लंबे समय से अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा है।
पर्यटन नगरी नैनीताल का प्रसिद्ध सूचना विभाग अनदेखी के चलते अपनी दुर्दशा की दास्तां को बयां कर रहा है यहाँ पर सूचनाओं के आदान-प्रदान करने वाला टेलीफोन और फैक्स डेड पड़ा है इतना ही नहीं सूचना विभाग में लगा टेलीविजन भी शोपीस बना है अगर कम शब्दों में कहें तो सूचना विभाग का पूरा सूचना तंत्र फेल है इसे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही कहें या अनदेखी?
सूचना विभाग जिसका नाम ही सूचना से जुड़ा है और सूचना मतलब आदान-प्रदान और जब संचार व्यवस्था ही ठप है टेलीफोन ही डेड पड़ा है तो कितनी सूचनाएं आदान-प्रदान की जा रही होंगी आप समझ सकते हैं।
सूचना तंत्र के अलावा अधिकारियों की बात करें तो अधिकारी भी अधिकांशतया हल्द्वानी में ही बैठते हैं यहाँ उनके दर्शन बड़ी मुश्किल से होते हैं।
ऐसा लग रहा है मानों सूचना विभाग यहाँ केवल गुमराह करने के लिये बनाया गया है अगर यहाँ सूचना तंत्र मजूबत नहीं किया जा सकता है,व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की जा सकती हैं तो इसके कोई मायने नहीं हैं।