रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हरिद्वार के बाद अब रुड़की में कांवड़ियों तांडव सामने आया है यहाँ कावड़ियों ने एक जिला प्रशासन लिखी गाड़ी में जमकर की तोड़फोड़।

दरअसल कांवड़ से मामूली टक्कर के बाद भड़के कावड़ियों ने एक के बाद एक कई जगहों पर मारपीट और हंगामा किया।
उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की शहर में कई स्थानों से सामने आई तोड़फोड़ की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भीड़ ने निजी वाहनों को निशाना बनाया और भारी नुकसान कर क्षति पहुंचाई।
रुड़की में जिला प्रशासन लिखे वाहन को घेरकर कांवड़ियों ने की हाथापाई की और वाहन के सीसे तोड़ कर खूब बबाल मचाया इस दौरान वहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।











