सैलानियों से गुलजार पर्यटन नगरी- 80 फीसदी से अधिक होटल, सराय फुल- तीन दिनों के वीकेंड में पर्यटन कारोबारियों की बल्ले-बल्ले

सैलानियों से गुलजार पर्यटन नगरी- 80 फीसदी से अधिक होटल, सराय फुल- तीन दिनों के वीकेंड में पर्यटन कारोबारियों की बल्ले-बल्ले

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पहाड़ों का सुहावना मौसम यहाँ की हरीभरी वादियां हमेशा से ही सैलानियों की पहली पसंद रही है यही वजह है कि इन दिनों भी बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल सहित पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।


पर्यटन नगरी नैनीताल में भी तीन दिनों के वीकेंड पर बड़ी तादात में सैलानी पहुंचे हुवे हैं जिससे यहाँ के होटल,सराय में करीब 80 फीसदी से अधिक की बुकिंग चल रही है।
गौरतलब है कि मैदानी इलाकों को इस समय कोहरे ने अपनी आगोश में लिया है जिससे जबरदस्त ठंड पड़ रही है वहीं बात पहाड़ों के मौसम की करें तो यहाँ धूप खिली है जिसका लुत्फ उठाने के लिये सैलानी नैनीताल, रामनगर,मुक्तेश्वर, भीमताल व कौसानी सहित पूरे पहाड़ में पहुंचे हैं।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि 26 जनवरी में हर साल क्राउड रहता है इस साल भी सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं जिससे पर्यटन कारोबार को नई रफ्तार मिल रही है।

उत्तराखंड