रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीजों की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है।
इसी कड़ी में हल्द्वानी पहुंचे सिने अभिनेता हेमंत पांडे ने बताया कि सितंबर तक बोल्या काका और दून एक्सप्रेस फिल्म उत्तराखंड के साथ ही भारत के कई सिनेमा हॉल में रिलीज होने जा रही है। उन्होंने बताया बोल्या काका फिल्म जी बी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले बनी है इसके प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार और डायरेक्टर और स्टोरी राइटर शिव नारायण सिंह रावत हैं।
हेमंत पांडे ने बताया डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत को फिल्म इंडस्ट्री का 50 साल का अनुभव है उन्होंने बॉलीवुड,साउथ इंडियन और उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत काम किया है फिल्म में उनके को स्टार सुमन गौड़,विपिन सेमवाल, मोहित घिल्डियाल,शिवानी कुकरेती,अशोक नेगी, यशोदा जोशी,लक्ष्मी कुमोला, दिनेश बुराड़ी,उर्मिला कंडवाल,मातबर सिंह,भारत सिंह पिंडर आदि हैं फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विनोद चौहान, गीतकार और कंपोजर द्रुपद लक्की फिल्म के एडिटर राजन अय्यर है।
बोल्या काका( हेमंत पांडे) फिल्म में सूत्र धार के रूप में काम कर रहे हैं बोल्या काका फिल्म बनाने का मकसद उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं को समाज और जनता के बीच में पहुंचाना एक ऐसे व्यक्ति के द्वारा जो स्वयं हमारे प्रदेश में रोहिंग्या घुसपैठियों का शिकार बने।
हेमंत पांडे ने बताया दून एक्सप्रेस फिल्म में भी उनका उत्तराखंड के पॉलिटिकल लीडर का एक अहम किरदार है। यह फिल्म उत्तराखंड की 10 साल की लड़की के संघर्ष और महिला सशक्तिकरण के ऊपर बनी है इसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे और ममता पांडे है।एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जगजीवन कन्याल ,एसोसिएट प्रोड्यूसर R P घिल्डियाल हैं।
फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री हैं दून एक्सप्रेस में को एक्टर रितिका शर्मा,अनुग्रह अग्निहोत्री,अंकित परिहार,दीपक पांडे, संयोगिता ध्यानी,रिया शर्मा कई कलाकार है। कई सारे प्रोजेक्ट्स में इस समय उनका ध्यान केंद्रित है जो उनके आने वाले प्रोजेक्ट हैं।