मौसम अलर्ट- उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज- मौसम विभाग ने एडवायजरी करी जारी

मौसम अलर्ट- उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज- मौसम विभाग ने एडवायजरी करी जारी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में मौसम बदलने जा रहा है जिसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी कर दी गई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अब प्रदेशवासियों को सुखी ठंड से निजात मिल सकेगी तो वही प्रदेश के कई जिलों के लोगों के लिए होने वाली बर्फबारी मुसीबत भी साबित हो सकती है।

दरअसल 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ ही बरसात और बर्फबारी होने की संभावना है इसके साथ ही तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है जिसके लिए आम जनता से भी 31 जनवरी और 1 फरवरी को जरूरत पड़ने पर ही सफर करने के लिए सलाह दी गई है वही भारी बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में सड़के भी ब्लॉक हो सकती है जिसके लिए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

उत्तराखंड