आस्था- गंगोत्री धाम से रामेश्वरम धाम तक कनक दंडवत यात्रा पर निकले तीन महात्मा

आस्था- गंगोत्री धाम से रामेश्वरम धाम तक कनक दंडवत यात्रा पर निकले तीन महात्मा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कहते हैं ना कि अगर आपके मन में भगवान के प्रति सच्ची आस्था हो और मन में कुछ नया कर गुजरने का जज्बा तो कोई भी काम कठिन नहीं होता और भगवान भी पूरा साँथ देते हैं।
आस्था और मानव कल्याण के लिये उत्तराखंड के पवित्र गंगोत्री धाम से सेतुबंद रामेश्वरम धाम के लिये तीन बाबा कनक दंडवत यात्रा पर निकले हैं।

बीते 29 जुलाई से कनक दंडवत यात्रा पर निकले गौ लोकधाम गंगापुर मुरैना मध्यप्रदेश के दामोदर दास,कौशल दास और मौनी बाबा बारिश व भूस्खलन के बावजूद अपनी कनक दंडवत यात्रा को अनवरत जारी किये हैं।
करीब 3 हजार से अधिक की सबसे लंबी कनक दंडवत यात्रा पर निकले तीनों बाबा गंगोत्री धाम से जल भरकर रामेश्वरम धाम से जलाभिषेक करेंगे।

उत्तराखंड