कावड़ यात्रा- गृह मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद धर्मनगरी में बधाई सुरक्षा

कावड़ यात्रा- गृह मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद धर्मनगरी में बधाई सुरक्षा

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- कांवड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद धर्मनगरी हरिद्वार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हर की पौड़ी,चंडी देवी मनसा देवी सहित रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर डॉग स्कॉट व बम दस्ता के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यह एडवाजरी इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर जारी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, IB ने कावड़ यात्रा के दौरान कट्टरपंथियों से खतरे का अंदेशा जताया था।
हालांकि एसएसपी हरिद्वार का साफ तौर से कहना है कि किसी भी तरह की परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में राज्य सरकारों से कहा गया है कि कावड़ यात्रा को लेकर किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए जाए।

लिहाजा धर्मनगरी हरिद्वार के चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स की तैनाती करने के साँथ ही सघन चौकसी बरती जा रही है और सभी जगहों पर चैकिंग अभियान को चलाया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके और यात्रा का सफल संचालन हो।

उत्तराखंड