गांव की गलियों में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा- लोगों को किया जागरूक- भारत माता की जय के लगाये नारे

गांव की गलियों में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा- लोगों को किया जागरूक- भारत माता की जय के लगाये नारे

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देश की आन,बान,शान तिरंगा व फिरंगियों से आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों की शहादत को लोगों के जेहन में बसाने के लिये मोदी सरकार द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है शहर से लेकर गांव की गलियों तक स्कूली बच्चे तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जगरुक कर रहे हैं।

नैनीताल जिले के रामगढ़ विकासखंड में आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़गांव के बच्चों ने आज प्रधानाध्यापिका रश्मि वर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली और पूरे गांव की गलियों में जाकर लोगों को जागरूक किया और भारत माता की जय के नारे लगाये।
इस मौके पर ममता बिष्ट,पुष्पा बिष्ट,नितिन बिष्ट, आला शाही व बीना मेवाड़ी व बच्चे मौजूद रहे।

उत्तराखंड