डीजीपी अशोक कुमार का जन संवाद- हल्द्वानी में सुनी लोगों की समस्यायें

डीजीपी अशोक कुमार का जन संवाद- हल्द्वानी में सुनी लोगों की समस्यायें

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आज हल्द्वानी में आम जनता से संवाद किया और लोगों की समस्यायें सुनी इस दौरान लोगों में डीजीपी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाये।
कांवड़ मेले को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस की यूपी और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है और कांवड़ मेले को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

कांवड़ मेले में आने वाले लोगों के साथ पुलिस समन्वय स्थापित करके काम करेगी ताकि कांवड़ मेले के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न हो सके यदि कांवड़ मेले के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
मानसून सीजन को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि एसडीआरएफ हमेशा मानसून को लेकर अलर्ट पर रहती है यही नही सभी जनपद मुख्यालय पर एसडीआरफ की टीमें तैनात है जिनके पास हर प्रकार के संसाधन भी उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और पुलिस का यह प्रयास रहता है कि घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंच कर जनहानि को रोका जाये।

उत्तराखंड