रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
उत्तरकाशी-(उत्तराखंड)- मोरी ब्लॉक के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा को तीन साल होने जा रहे हैं बावजूद इसके आपदाग्रस्त क्षेत्र में अभी तक सड़क,पुल समेत अन्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पाई हैं।
एक युवक आपदा में ध्वस्त झूला पुल के अवशेष तारों के ऊपर रेंगकर उफनती नदी को पार कर रहा है जिसे देख लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है।
साल 2019 की आपदा में बंगाण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था जिसमें कई पुल व पैदल रास्ते ध्वस्त होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम किए थे टिकोची के सामने बरसाती नदी के पार करीब सात परिवार रहते हैं आपदा में झूला पुल टूटने के बाद इन परिवारों के लिए खड्ड पर ट्रॉली लगाई गई थी लेकिन यह कामयाब नहीं हो पाई यह परिवार खड्ड में झूल रहे टूटे पुल के तारों पर चढ़कर रोजाना नदी पार करते हैं।