नैनीताल पहुंचे कदली वृक्ष का भक्तों ने किया स्वागत- नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा- माँ की आराधना में झूमा शहर

नैनीताल पहुंचे कदली वृक्ष का भक्तों ने किया स्वागत- नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा- माँ की आराधना में झूमा शहर

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज पूरा शहर भक्तिमय हो गया और चारो ओर माँ के जयकारे गुंजायमान थे।
दरअसल नैनीताल में नन्दा महोत्सव की धूम है आज ज्योलीकोट के भल्यूटी गांव से भक्तों की टोली कदली वृक्ष लेकर नगर में पहुंची तो पूरा शहर माँ की आराधना में झूमता नजर आया।
नगर में कदली वृक्षों की भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुवे।

शोभायात्रा में स्कूली बच्चों के साँथ ही पारंपरिक परिधानों में सजीधजी महिलाओं ने माँ के जयकारे लगाये।
आपको बता दें कि कल यानी 3 सितम्बर को कदली वृक्षों से माँ नन्दा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण शुरु होगा उसके बाद 4 सितम्बर नंदाष्टमी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में माँ नन्दा-सुनंदा भक्तों के दर्शनार्थ नयना देवी मंदिर प्रांगण में विराजमान होंगी।

उत्तराखंड