रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज नन्दा महोत्सव के आखिरी दिन माँ नन्दा-सुनंदा को विदाई देने के लिये आस्था का अपार जन सैलाब उमड़ पड़ा।
दिन में जब नगर भ्रमण के लिये माँ का डोला नयना देवी मंदिर में परिक्रमा के बाद जब बाहर लाया गया तो पीछे पीछे हजारों की संख्या में श्रद्धालु माँ के जयकारों के साँथ माँ की एक झलक के लिये बेताब दिखे।
इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी पंकज भट्ट माँ के दर्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उसके बाद कमिश्नर रावत ने माँ के डोले को कंधा भी लगाया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जब माँ का डोला मॉलरोड से होते हुवे तल्लीताल की तरफ निकला तो कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने जयकारों के साँथ माँ को विदाई दी और अगले वर्ष आने का आमंत्रण भी दिया।
पूरे शहर में भ्रमण के बाद माँ नन्दा-सुनंदा की प्रतिमाओं को नैनी सरोवर में विसर्जित किया गया।