रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में नालों के ऊपर टूटे हुवे लोहे की जालियां हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं और इसके लिये जिम्मेदार विभाग भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं और अपने स्वार्थ के लिये भीड़ इकठ्ठा करने वाले जनप्रतिनिधि भी गायब हैं।
वैसे तो शहर के अधिकांश क्षेत्रों में टूटे जाल लोगों के लिये मुसीबत बने हैं कई लोग इनमें गिरकर चोटिल भी हुवे हैं लेकिन अमरालय(नैनी विहार) के पास सड़क से गुजरते नाले के ऊपर बना जाल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इस सड़क पर सुबह से शाम तक आवागमन रहता है स्कूली बच्चों का आना जाना रहता है ऐसे में ये टूटा जाल कभी भी किसी बड़े हादसे की वहज बन सकता है।
स्थानीय निवासी कमल जोशी बताते हैं कि वो कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
विभाग की लापरवाही से तो ऐसा लगता है कोई बड़ा हादसा ही उनकी तंत्रा तोड़ेगा।
हम भी लोगों से गुजारिश करते हैं कि वो खुद को और अपने बच्चों को सावधानी से ले जायें और विभाग से यही कहेंगे कि जल्द से जल्द इन नालियों की मरम्मत की जाये ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ ना हो।