नैनीताल में फागोत्सव की धूम- राम सेवक सभा प्रांगण में कब्बालो ने अमीर खुसरो से जुड़ी होली गायन किया प्रस्तुत- बांधा समा

नैनीताल में फागोत्सव की धूम- राम सेवक सभा प्रांगण में कब्बालो ने अमीर खुसरो से जुड़ी होली गायन किया प्रस्तुत- बांधा समा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल की प्रसिद्ध धार्मिक व सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 26वें फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिला होली,पुरुष बैठ होली व बच्चों की होली के साँथ ही कब्बाली खूब सर चढ़कर बोल रही है और पूरा शहर रंगीन हो गया है चारों तरफ होली के ही स्वर गुंजायमान हो रहे हैं।

राम सेवक सभा प्रांगण में आज स्थानीय कब्बालो द्वारा अमीर खुसरो की होली से जुड़ी कब्बाली प्रस्तुत की गई।
शाहिद वारसी एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत की गई कब्बाली ने ऐसा समा बांधा की हर कोई झूमने को मजूबर हो गया।
जाति धर्म के बंधनों को भुला कर नैनीताल में पहली बार रंगोत्सव में कब्बाली का विशेष कार्यक्रम किया गया जिसका मकसद था समाज में भाईचारे को बरकरार रखना और आपसी सौहार्द को बढ़ाना जो कि सफल रहा और राम सेवक सभा के प्रांगण से एक बड़ा संदेश भी पूरे देश में गया।

इस मौके पर राम सेवक सभा की तरफ से कब्बालो की पूरी टीम को सम्मानित भी किया गया।
इस खास मौके पर सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी,सचिव विमल चौधरी,प्रोफेसर ललित तिवारी, मिथिलेश पाण्डे,मीनाक्षी कीर्ति,राजेन्द्र बजेठा व संजय नागपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड