रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देश के 33 राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों के 75 शहरों में 9 से 31 जुलाई तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और लाभार्थी रेहड़ी-पटरी वालों व उनके परिवारों की सफलता का जश्न मनाने के लिये सांस्कृतिक उत्सव स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य इन छोटे कारोबारियों के साँथ देश की आजादी के 75 साल का जश्न मनाना है।
कोरोना संकट काल में जब लॉकडाउन लगाया गया था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न वर्ग के लोगों को आर्थिक लाभ व राहत देने के लिये 1 जून 2020 को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी योजना के तहत रेहड़ी-पटरी व खोमचे वालों को बिना किसी जमानत के बैंक से सस्ता कर्ज दिया जाता है जिसमें ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाती है और छोटा-मोटा काम करने वाले लोग बैंक से 10 हजार रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं।
इसी कड़ी में आज से नैनीताल में भी प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है यहाँ डीएसए मैदान में आयोजित महोत्सव का स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने शुभारंभ किया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साँथ ही जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किये गये जिसमें पीएम स्वनिधि योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
अपने सूक्ष्म व्यापार कौशल को प्रदर्शित करने की उनकी यात्रा का सम्मान करते हुवे विधायक सरिता आर्य द्वारा करीब 15 से अधिक फड़, रेहड़ी-पटरी कारोबारियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉ० जोगेंद्र रौतेला,नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी,भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा,मनोज जोशी,अरविंद पडियार,भेपेंद्र सिंह बिष्ट सहित तमाम फड़ कारोबारी मौजूद रहे।