रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मौसम विभाग ने आज उत्तराखण्ड के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी तो मैदानी इलाको में बारिश हो सकती है।
हालांकि राहत की बात यह है कि कल से 15 तारीख तक मौसम लगभग सामान्य बना रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते मौसम में आज बड़ा बदलाव हो सकता है।
गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलो में पहले से हो रही बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं ऐसे में आज ढाई हज़ार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले जिलो में बर्फबारी हो सकती है वहीं मैदानी जिलो में बारिश की संभावना है।
उत्तराखण्ड पहुँच रहे पर्यटकों से भी यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उत्तराखंड में इस समय विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है 14 फरवरी को मतदान होना है पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम में बदलाव के चलते राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में कल से 15 तारीख तक मौसम साफ होने की भी संभावना व्यक्त की गई है जो एक बड़ी राहत की खबर है।