बीजेपी- मेरा बूथ-सबसे मजबूत

बीजेपी- मेरा बूथ-सबसे मजबूत

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं और चुनावी तैयारियां तेजी से होने लगी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नैनीताल क्लब में विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह ढैला की अध्यक्षता में बूथ रचना व मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की मंडल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी बूथ प्रभारियों ने शिरकत की। बैठक में बूथ मजबूती और पूर्व में किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई।

विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह ढैला ने बताया की इस बार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 60 पार के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। जिसके तहत पार्टी की जीत दर्ज हो इसके लिए सभी बूथों को मजबूत किया जा रहा हैं इसके लिए बकायदा नैनीताल मंडल के सभी 70 बूथों में प्रभारी नियुक्त कर उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इसके साँथ ही बूथों में जाकर मतदाता सूची के आधार पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी जो जन-जन तक केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आंनद बिष्ट, वरिष्ठ नेत्री शांति मेहरा,भावना मेहरा,अरविंद पडियार,दया किशन पोखरिया,आशु उपाध्याय, पारस मेहरा,आयुष भंडारी, दीपिका बिनवाल,रोहित भाटिया,फैजल कुरैशी,अरुण कुमार, विश्वकेतु वैद्य,विक्की राठौर,अशोक तिवारी व कमला आर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

उत्तराखंड