



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के टनकपुर में हुवे भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने लिखा इस हृदयविदारक घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने भीषण हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार की मदद दी जायेगी।

आपको बता दें कि चंपावत जिले में सुखीढांग-डोडामिनार मार्ग पर बीती सोमवार देर रात एक वाहन गहरी खाई में गिर गया उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं।





