रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पिछले 5 दिनों से नैनीताल में चल रहे दुर्गा महोत्सव का आज माँ की विदाई के साँथ ही समापन हो गया है।
आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में माँ दुर्गा की स्तुति व पूजन के बाद नयना देवी मंदिर में सिंदूर खेला के साँथ माँ के डोले को नगर भ्रमण कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुवे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”recent-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर स्कूली बच्चों के साँथ ही पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं व ढोल नगाड़ों के बीच माँ की भव्य विदाई की गई और पूरा शहर माँ की भक्ति में रंग गया।
नैनीताल में इन दिनों पर्यटन सीजन भी चल रहा है ऐसे में बंगाली पर्यटक भी बड़ी संख्या में नैनीताल पहुंचे है सभी ने इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया और माँ की आराधना कर पुण्य लाभ लिया।
सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव में सभी ने माँ से सुख,शांति और समृद्धि की कामना की और अगले बरस आने का आमंत्रण दिया।
इस मौके पर सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सी के दास,महासचिव नरदेव शर्मा,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,प्रचार सचिव दिनेश भट्ट,राकेश कुमार,सुमन साह, उमेश मिश्रा,बहादुर सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।