रोटरी क्लब का स्थापना दिवस- “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” की थीम पर ओपन जिम का शुभारंभ

रोटरी क्लब का स्थापना दिवस- “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” की थीम पर ओपन जिम का शुभारंभ

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- समाज सेवा में अहम भूमिका निभाने वाले रोटरी क्लब का आज स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये और भविष्य में किये जाने वाले जनकार्यो को लेकर भी मंथन किया गया।
पर्यटन नगरी नैनीताल में भी आज “रोटरी क्लब ऑफ नैनीताल” द्वारा “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” की थीम पर मॉलरोड स्थित कैनेडी पार्क में ओपन जिम व पार्क का शुभारंभ किया।
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर पवन अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से ओपन जिम व सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों सहित पालिका सभासद मौजूद रहे।
नगर पालिका व रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयासों से बने इस ओपन जिम में करीब 10 एक्साइज मशीनों को लगाया गया है जिसमें लोग निःशुल्क व्यायाम कर अपने को फिट कर सकते हैं साँथ ही एक पार्क भी बनाया गया है जिसमें आज कई प्रजातियों के पौंधों को भी रोपित किया गया।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ नैनीताल की नव नियुक्त अध्यक्ष बबीता जैन व सचिव नरेन्द्र लांबा सहित पूरी कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई।

क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर पवन अग्रवाल ने मीडिया से रुबरु होते हुवे कहा कि क्लब ने तय किया है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से भीमताल में एक अत्याधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल खोला जायेगा जिसमें डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी साँथ ही मोबाइल हॉस्पिटल भी लॉन्च किये जायेंगे जो दूर दराज ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायेंगे।

अग्रवाल ने कहा क्लब महिलाओं व बालिकाओं को लेकर भी कई प्लान तैयार कर रहा है जिसमें बालिकाओं को करीब 1 हजार टैबलेट वितरित किये जायेंगे और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से स्किल डब्लपमेंट सेंटर खोले जायेंगे।
उन्होंने कहा कि क्लब अपने मूल “लोगों की जिंदगी बदल सके” मंत्र पर कार्य कर रहा है और आने वाले दिनों में सामाजिक कार्यो के प्रति अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करने जा रहा है।

उत्तराखंड