रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के हल्द्वानी में विजिलेंस की टीम ने आज हल्द्वानी तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस की टीम ने जाल बिछा कर हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उनसे जमीन की दाखिल खारिज करवाने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी जिसकी लिखित शिकायत विजिलेंस को दी थी।
उसके बाद विजलेंस की टीम ने जाल बिछाकर रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।